मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पिरोखर गांव के पास मधवापुर पुलिस पर हमला करने वाले दूसरे आरोपी को भी सीतामढ़ी जिले के नानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने वहां की पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की रात में की। पकड़े गये आरोपी का नाम सूरज कुमार है। वह पिरोखर गांव वासी किशोरी साह का बेटा है। थानाध्यक्ष हर्षराज ने बताया कि आरोपी पहले से मधवापुर थाना में नामजद है। उसने एक सड़क दुर्घटना के दौरान पुलिस पर हमला कर तोड़ फोड़ किया था। जिससे सरकारी सामानों की क्षति हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...