हमीरपुर, दिसम्बर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। दो दिसंबर की शाम दो सगे भाइयों की पकड़ा-धकड़ी के दौरान उग्र भीड़ के हाथों बंधक बनाकर पीटे गए कांस्टेबल और चौकी इंचार्ज के मामले में पुलिस ने मां-बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में उक्त युवक भी मुख्य आरोपी था। जो उस दिन हुए बवाल के बाद घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती था। कुरारा पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी जिला अस्पताल से ही दिखाई है। इस प्रकरण में अब तक नामजद आरोपियों में से करीब 14 हमलावरों सहित 21 की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अन्य पांच नामजद आरोपी भी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में हैं। जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। प्रभारी निरीक्षक कुरारा रामआसरे सरोज ने बताया कि दो दिसंबर की देर शाम थानाक्षेत्र के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में पुलिस टीम पर ...