गुमला, जून 23 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र के खरका बंबूटोली में वर्ष 2020 में पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले के दो फरार आरोपियों प्रेमचंद उरांव और करमचंद उरांव के घर पर सोमवार को न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया गया। सदर थाना के एसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाकर सरेंडर की अपील की गई। उन्होंने बताया कि अगर आरोपी शीघ्र सरेंडर नहीं करते हैं, तो न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2020 में पुलिस पर हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से वे फरार चल रहे हैं। पुलिस अब इन्हें पकड़ने के लिए सख्त कानूनी कदम उठा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...