गढ़वा, जून 14 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। मंगरदह गांव में गुरुवार को घायल महिला को लेने पहुंची पुलिस दल पर हुए हमले के मामले में नामजद 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वहीं महिला जमुना विभार से मारपीट करने के आरोपी संजय राम को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। हमले को लेकर गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा ठाकुर, प्रमोद सिंह का पुत्र अंकित सिंह, ब्रजेश कुमार, अखिलेश सिंह और प्रवीण सिंह का नाम शामिल है। मालूम हो कि हमले में घायल एसआई संजय पासवान के द्वारा 9 नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में थाना प्रभारी आदित्य नायक ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है। जल्द सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। मालूम हो कि मंगरदह ...