समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित एकद्वारी गांव से पुलिस ने पुलिस पर हमला के आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव निवासी श्याम सहनी एवं उसकी पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस पर हुए हमले की घटना में उक्त दंपत्ति शामिल थे। मामले में दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केस के आईओ दरोगा अमर कुमार ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले ट्रैक्टर की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई थी इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर बंधक बना लिया था। चालक को छुड़ाने पहुंची पुलिस ...