अररिया, जून 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के काली मेला रोड, वार्ड संख्या-01 में अतिक्रमण मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर सोमवार को एक बार फिर कब्जे की कोशिश की गई थी। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 19 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 जून की सुबह करीब 9:35 बजे सूचना मिली कि काली मेला रोड स्थित अतिक्रमण मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर लगे टिन को मो. फिरोज एवं उनके परिजन काट रहे हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद मो. फिरोज,उनकी पत्नी जोहरा खातून, पुत्र सोनू अंसारी और मुन्ना अंसारी समेत अन्य लोगों ने न सिर्फ सरकारी टिन काटना जारी रखा, बल्कि पुलिस को रोकने ...