बुलंदशहर, जुलाई 14 -- रामघाट थाना क्षेत्र में दो ग्रामों के दो ग्रामीणों के बीच में हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ ही अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने दरोगा का कॉलर पकड़कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसमें दरोगा की वर्दी भी फट गई। पुलिस पर हमला करने के आरोप में 14 नामजद, 10-15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। रामघाट थाने के उप निरीक्षक संजीव कुमार ने सोमवार को दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रविवार देर शाम रामघाट थाना क्षेत्र के गांव बागी नगला निवासी अजय कुमार पुत्र मूलचंद रामघाट थाने पर पहुंचा। उसके सिर में चोट लगी थी और खून बह रहा था। आरोप लगाया कि उसे पंकज कुमार पुत्र राधे कृष्ण निवासी ग्राम चिरौरी, थाना रामघाट ने सिर में ईंट मार कर घायल कर दिया है। पुलिस न...