हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- दो दिसंबर की रात थाना कुरारा के उमराहट गांव पंचायत के मजरा पुरवा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष के 24वें दिन गांव पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट विजय द्विवेदी ने पुलिस पर बेकसूर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई थी। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बता दें कि दो दिसंबर की रात मजरा पुरवा में भीड़ ने हरौलीपुर चौकी के कांस्टेबल आशीष मौर्या को बंधक बनाकर जमकर पीटा था। जिससे कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था। चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पर भी हमला हुआ था और उनकी सर्विस पिस्टल लूट ली गई थी। इस घटना में पुलिस ने 19 नामजद सहित अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। तब से लेकर कल तक इस प्रकरण में 21 लोगों को पकड़ा जा चुका है। तीन हमलावर मुठभेड़ में पकड़े...