कटिहार, अप्रैल 23 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के मदनसाही निवासी सविता देवी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने, घर का सारा सामान तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन दिया है। पिड़िता ने लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि विवादित जमीन में साक्ष्य चल रहा है। विवादित जमीन छोड़कर मेरे पति अन्य जमीन पर जोत आबाद कर रहे थे। उसी समय उस्मान अली साकिन खिरदा टोला ने प्राणपुर थाना से एक पुलिसकर्मी को लेकर आया। पुलिस द्वारा मेरे पति को अप शब्द बोलने लगा। गाली देने से मना किया तो वे लोग मेरे पति को पीटने लगा। मेरे द्वारा विरोध करने पर मारपीट किया गया। मारपीट का वीडियो जब उनकी बेटी द्वारा बनाया गया तो अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर मोबाइल छीन लिया गया। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्...