मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- गांव कैथोड़ा में एक शादी समारोह में देर रात तक बज रहे डीजे को बंद कराने पहुँची पुलिस पर ग्रामीणों में शादी समारोह में आये मेहमानों की बुरी तरह पिटाई करने तथा घर में रखा सामान तोड़ने का आरोप लगाया है। पिटाई में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं। बुधवार को गांव कैथोड़ा निवासी हसन की पुत्री अफसाना की शादी थी, जिसकी बिजनौर जनपद के शिवारा क्षेत्र से बारात आयी थी। देर शाम बारात विदा होने के बाद हसन के घर शादी में आये हुए मेहमान रुके हुए थे तथा घर में डीजे बज रहा था। हसन का आरोप है कि रात्रि में 10 बजे उन्होंने डीजे बन्द कर दिया था। इस दौरान कुछ नकाबपोश युवक वहाँ आये और मेहमानों से मारपीट शुरू कर दी और महिलाओं से अभद्रता की।आरोप है कि शोर मचाने पर नकाबपोश युवक फरार हो गए, जिसके बाद परिजन सो गए। आरोप है कि देर रात्रि करीब...