गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रामलीला मैदान में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राम मैदान में धरना दिया। कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि चोरों और अपराधियों के इशारे पर कोतवाली पुलिस काम कर रही है। उन्होंने पुलिस और तहसील प्रशासन के खिलाफ 21 जनवरी को घेराव करने की चेतावनी दी। सभा की शुरुआत में भाकपा-माले के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र को 27वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि नामजद तहरीर के दस दिन बाद भी चोरी की एफआईआर दर्ज न होना दिखाता है कि जमानियां पुलिस अपराधियों व चोरों के इशारे पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री बेहतर कानून का दावा करते हैं लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही है। भाकपा-माले जिला सचिव ओमप्रकाश सि...