गिरडीह, मई 8 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर पंडरी गांव के समीप मंगलवार मध्य रात्रि करीब बारह बजे मनियाडीह थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव से बोरिंग कर वापस सिहोडीह, गिरिडीह लौट रहे बोरवेल वाहन को गश्ती पुलिस ने रोककर चालक को नीचे उतारकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे चालक बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। यह आरोप मृतक के परिजनों और बोरवेलकर्मियों ने लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही बोरवेल वाहन मालिक जितेन्द्र कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह लेकर गए। वहां पर डाक्टरों ने चालक पिंकु रविदास को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे ताराटांड़ थाना मुख्य गेट के पास मुख्य सड़क पर शव को रखकर गिरिडीह-टुंडी मु...