सुल्तानपुर, जून 18 -- कादीपुर। पुलिस पर फायर करने के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया गया है । इससे पहले मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मंगलवार की रात लगभग आठ बजे कोतवाली के उपनिरीक्षक राज नारायण यादव आरक्षी रितेश कटियार के साथ नोटिस तामीला कराने जा रहे थे। वे जैसे ही सरैया नहर पर पाण्डेय पुरवा के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से दो युवक बाइक से आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें टॉर्च जलाकर रोकने की कोशिश की। आरोप है कि युवक ने अपनी बाइक को सटाकर पुलिस वाले के पास खड़ी कर दिया। युवक पुलिस पर आग बबूला होते हुए कहने लगे कि फर्जी मुकदमा दर्ज कर रहे हो। पुलिस को गाली देते हुए उनके कागजात फाड़ने का प्रयास किया। असलहे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस वालों ने नहर के किनारे लेट कर जान बचाई। फायर करते हुए दोनों युव...