गंगापार, सितम्बर 30 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव पुलिस के ऊपर गोतस्करों की ओर से सोमवार की सुबह इनायत पट्टी नहर पुलिया के पास तमंचे से फायरिंग की गई थी। घटना उस वक्त घटी जब पुलिस टीम गौ तस्करों के घर दबिश देने गई थी। फायरिंग करने व गोकशी के आरोप में थाना अध्यक्ष उतरांव प्रीतम कुमार तिवारी की तहरीर पर उतरांव ग्राम प्रधान दिलशाद, नसीम, अलीम, सऊद, नफीस, समनून, सुफियान, सदाब, रहमान, फैयाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष उतरांव पुलिस बल के साथ सोमवार की सुबह उतरांव गांव में कसाइयों के यहां दबिश देने गए थे। वापस लौटते समय इनायतपट्टी गांव स्थित नहर पुलिया के पास आधा दर्जन से अधिक की संख्या में झाड़ियों में खड़े गोकशी में लिफ्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर अचानक तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस...