कौशाम्बी, अप्रैल 15 -- सरायअकिल थाना पुलिस खुद पर हमला करने वाले शातिर अपराधी रामदास पाल को नहीं गिरफ्तार कर सकी है। पुलिस टीम पर रविवार की देर रात हमला किया गया था। कार रोकने पर उससे कूदे आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, बाकी दो फरार चल रहे हैं। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह रविवार की देर रात अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। बेनीराम कटरा चौराहे पर वह टीम के साथ मौजूद थे। इसी बीच तिल्हापुर मोड़ की ओर से संदिग्ध कार आती दिखी। कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार रुकते ही उसमें से तीन लोग कूदे और भागने लगे। राजेश उर्फ सुग्गी पाल पुत्र सुखलाल को पकड़ लिया गया, जबकि दो शातिर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस हमले में बाल-बाल बची। पकड़े गए युवक की कार की तलाशी ली गई तो उसमें से लगभग 21 किलो गांजा, 58 हजार न...