कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। बर्रा में हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा ने पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए अर्जी देने की तैयारी में है। जरौली फेज वन निवासी अमन वर्मा बर्रा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सितंबर में उसने सत्यम द्विवेदी पर जानलेवा हमला किया था। 15 नवंबर की रात जूही कलां वीरा मैगी प्वाइंट पर फायरिंग करने और बुजुर्ग पर कार चढ़ाने के प्रयास में और दामोदर नगर में पुलिस पर फायरिंग में भी अमन का नाम सामने आया था। इसके बाद से बर्रा पुलिस उसकी तलाश में थी। लगातार पुलिस की दबिश देखकर शनिवार को अमन ने बर्रा में दर्ज जानलेवा हमले के पुराने में मामले में सरेंडर कर दिया। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अमन कई मामलों में वां...