नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राज पार्क इलाके में सोमवार रात शराब तस्कर को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। तस्कर को पुलिस से छुड़ाने के लिए फायरिंग भी की गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। क्राइम ब्रांच के हेडकांस्टेबल मनीष की शिकायत पर राज पार्क थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम ने 13 सितंबर को मंगोलपुरी बी ब्लॉक से शराब तस्कर अजय को 52 पेटी हरियाणा की शराब के साथ पकड़ा था। पूछताछ में अजय ने बताया कि वह राज पार्क में रहने वाले टोनी से शराब खरीदता है। इस जानकारी के आधार पर हेडकांस्टेबल मनीष के साथ अन्य पुलिसकर्मी अजय को लेकर टोनी को पकड़ने के लिए गए थे। टीम टोनी को पकड़कर ला रही थी कि तभी उसके साथियों ने हमला कर दिया...