कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस पर फायरिंग, चोरी, अवैध असलहा समेत चार मामलों में अपर जिला जज आजाद सिंह ने आरोपी को दोषी करार देकर पांच साल कैद और 65 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था जिसके बाद उसे अलग-अलग चार मुकदमों में सुनवाई के बाद दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई। एडीजीसी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईपुरवा मंधना निवासी अभियक्त प्रदीप कुमार के चार मुकदमों में न्यायालय ने एक साथ सुनवाई करते हुए निर्णय सुनाया है। तमंचे से किया था फायर एडीजीसी ने बताया कि अधिवक्ता डीएस मिश्रा ने 28 अगस्त 2020 को बिधनू थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बतौर आरोप 25 जुलाई की देर रात सेक्टर पांच स्वर्ण जयंती विहार स्थित उनके मकान का ताला तोड़कर चोर नई मोटर, पंखा, घरेलू सामान एवं हजारों रुपये कीमत का...