रुद्रपुर, अगस्त 25 -- किच्छा, संवाददाता। रविवार रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में आलिम हत्याकांड के दो आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। जवाबी कार्रवाई में आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। बीते रविवार रात लगभग आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दरऊ में 19 वर्षीय आलिम पुत्र अकरम अहमद के हत्यारोपी साजिद खान पुत्र लिताफत खान और गुलनवाज पुत्र मो. अकील निवासी ग्राम दरऊ सुनहरा फार्म में एक पापुलर के खेत में छिपे हुए हैं। आरोपी रात में मौका पाकर अपने घर से सामान और पैसे ले जाकर कहीं दूर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पापुलर का खेत घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी बाइक को छोड़कर झाड़ियों में छिप गए और पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिं...