रांची, सितम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के विधानसभा थाना की पुलिस ने फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में इटकी के हारिश अंसारी उर्फ जहूर और कांके के समाउल अंसारी उर्फ साहिल शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बालालौंग से रविवार की शाम में पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एक अगस्त को कुदलौंग निवासी साधो मुंडा की हत्या करने के लिए चार अपराधी पहुंचे थे। खबर मिलने के बाद नगड़ी थानेदार प्रवीण कुमार, खेलगांव थानेदार अभिषेक कुमार और विधानसभा थानेदार गणेश यादव पुलिस बल के साथ एक अगस्त को कुदलौंग पहुंचे थे। पुलिस की टीम ने जब चारों अपराधियों की घेराबंदी शुरू की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस...