मिर्जापुर, मई 13 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नशेड़ी युवक को राजगढ़ थाने पर पांच दिन बैठाने के बाद उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की मां ने यह आरोप लगाया है। मामले का एक आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। रविवार को राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को लगभग एक किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा राजगढ़ पुलिस ने किया है। वहीं आरोपी की मां का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल आडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि बेटा 6 मई को अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था। दोनों कहीं शराब पी लिए और विवाद करने लगे। विवाद की सूचना पर पहुंची पीआरवी दोनों युवकों को पकड़ कर राजगढ़ थाने ले आई। यहां पांच दिन दोनों को थाने के अंदर बैठाए रखा। महिला ने बताया कि इस दौरान वह कई...