कौशाम्बी, फरवरी 2 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के नैनुआ सलेमपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि लोहकट गांव के पंकज निषाद, शिवपूजन निषाद और जितेन्द्र पाठक से तीन लाख 70 हजार रुपये लेनदेन का विवाद है। 16 जून 2024 को थाने पर शिकायत की थी। इसके बाद समझौता हुआ था, जिसमें पंकज निषाद ने 92 हजार 500, जितेन्द्र पाठक ने 92 हजार 500 देने के लिए चेक दिया था। वहीं, शिवपूजन ने स्टॉम्प पर लिखकर दिया था कि दो माह में रकम देगा। पीड़ित की मानें तो जितेंद्र पाठक ने 25 हजार रुपये ऑनलाइन के माध्यम से और पंकज निषाद ने चार हजार रुपये बॉब वर्ल्ड (बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल एप) के माध्यम से दिया। बाकी रकम आरोपी नहीं दे रहे हैं। उनकी ओर से दिया गया चेक भी बाउंस हो गया है। बताया कि इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। आरोप है कि जांच करने वाले दरोगा ने फर्जी निरस...