संभल, अगस्त 8 -- संभल। दरोगा पर हवालात में पिटाई का आरोप लगाने वाला ग्राम प्रधान मेवाराम सैनी मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचा। प्रधान की मौजूदगी पर पहले से ही पुलिस की नजर थी। जैसे ही वह जनसभा स्थल के पास पहुंचा, पुलिस ने तुरंत उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। ग्राम प्रधान मेवाराम सैनी सड़क से उतरकर जैसे ही सभा स्थल के एंट्री गेट की ओर बढ़ा, वहां तैनात सुरक्षा बलों ने रोक लिया। मौके पर मौजूद सीओ ने प्रधान से कुछ देर पूछताछ की और इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने प्रधान को गाड़ी में बैठाया और मौके से हटा दिया। इस कार्रवाई को लेकर आसपास मौजूद लोगों में खलबली रही, लेकिन पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से स्थिति को नियंत्रण में रखा। सूत्रों के अनुसार, मेवाराम सैनी को जनसभा समाप्त होने के करीब दो घंटे बाद छोड...