संभल, फरवरी 17 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा पर पुलिस पर पथराव -फायरिंग और आगजनी के दो और आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। अब तक पुलिस 79 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य उपद्रवियों की पहचान में जुटी है। शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को मस्जिद क्षेत्र में हिंसा हुई थी। उसी दिन दोपहर बाद नखासा क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा पर भीड़ जुट गई थी और भीड़ ने हिंदूपुरा खेड़ा पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी। उसके बाद वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। दरोगा शाह फैसल की पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया गया था। हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने रविवार को मोहम्मद हसन उर्फ छोटू निवासी हिंद...