औरंगाबाद, जून 13 -- गोह थाना क्षेत्र के नगाईन गांव में गुरुवार को पुलिस पर पथराव की घटना के बाद पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि सीओ अजय कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सीओ ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए वे पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे। इस दौरान 15 अतिक्रमणकारियों से जमीन खाली कराई गई जबकि छह लोगों से अतिक्रमण हटाना बाकी था। इसी बीच पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया। इस घटना में पुलिस का वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। इधर ग्रामीणों ने साजिश के तहत इस तरह की कार्रवाई का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...