कोडरमा, मई 25 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह जंगल में पुलिस पर पथराव मामले में शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों में अजय तुरी, पिंटू तुरी और राजेश तुरी शामिल हैं और तीनों गोरियाडीह के निवासी हैं। इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि 29 मार्च की रात ढाब थाना पुलिस को गोरियाडीह में अवैध ग्रीन पत्थर खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया। पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई। थाना की गाड़ी पर पथराव कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच के बाद अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...