कोडरमा, मई 4 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। गोरियाडीह जंगल में पिछले 29 मार्च को पुलिस पर पथराव करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ढाब थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने फरार चल रहे दो आरोपियों को डोमचांच और तिलैया से गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश मेहता उर्फ ऋषि मेहता शिवसागर निवासी,रवि यादव कुबरी, राजधवार, जिला गिरिडीह निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बोरा अवैध ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया है। हर बोरे का वजन 35 किलो है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन सैमसंग,वीवो और डीटीडीसी एक्सप्रेस कंपनी की दो पावती रसीदें भी जब्त की गई हैं। छापेमारी दल में ढाब थाना प्रभारी रवि कु...