पटना, अगस्त 29 -- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय अमलाटोला में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव के आरोप में 38 लोगों पर नामजद तथा डेढ़ सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में 27 आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार की रात हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शेष को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। इस मामले में दो अलग अलग जांच टीम गठित की गई है। इधर एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि नाबालिग की जलकर मौत होने की घटना में प्रथम दृष्टया लगता है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है। एसपी सिटी दीक्षा ने बताया कि बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय अमलाटोला में नाबालिग के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी। इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। इस मामले में 17 लोगों पर नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों पर प्र...