समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने 2015 में पुलिस पर पथराव मामले के एक आरोपी को दस वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मोहम्मद मोबिन के पुत्र मोहम्मद एकलाख (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में बेलारी रोड पर किसी घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें मोहम्मद एकलाख भी शामिल था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली भाग गया था और वहां मजदूरी करता था। कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर लौटा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस...