संभल, जुलाई 3 -- थाना क्षेत्र के गांव डरौली में तीन दिन पूर्व शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। हालात इतने बिगड़े कि सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव कर दिया, जिसमें दो उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मामले में बुधवार को पांच और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को 22 आरोपियों को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। धनारी थाना क्षेत्र के गांव डरौली में शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े ने थोड़ी ही देर में हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को...