कन्नौज, अगस्त 21 -- तिर्वा, संवाददाता। बिजली करंट से युवक की मौत के बाद शव को तिर्वा उपखण्ड कार्यालय के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगाने तथा पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव निवासी बृजेश राठौर की गत 15 अगस्त को बिजली करंट से मौत हो गई थी। जिसपर परिजनों ने उसके शव को तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर बिजली घर के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था। पुलिस के मना करने पर लोगों ने पुलिस ने जमकर पथराव किया था। जिसमें पुलिस कर्मी घायल हुए थे। साथ ही पुलिस के कई वाहन भी टूट गए थे। मामले में पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर 10 नामजद सहित करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय...