लखीमपुरखीरी, मई 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। गुरुवार को हमले में घायल युवक की मौत के मामले में परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान लंबा जाम लगा तो हाईवे से शव हटाने को लेकर पुलिस और गांव वालों में टकराव की नौबत आ गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर जब जाम लगा रहे लोगों को हटाया तो कुछ ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इससे एक सिपाही घायल हो गया। अब पुलिस सिपाही को घायल करने, पथराव कराने वालों की पहचान करने में लगी है। हालांकि अभी तक मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। खीरी थाना क्षेत्र के गांव लोनियनपुरवा अशोगापुर निवासी 28 वर्षीय अवधराम 19 मई की रात अपने गांव के बाहर किसी काम से गया था। वहां उसकी कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किए गए। वह गांव के बाहर बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे आनन फानन जिला अस्पत...