मुंगेर, नवम्बर 9 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड के भंडार गांव में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी मामले में टेटिया थाना पुलिस द्वारा केस दर्ज कर आठ लोगों को जेल भेजे जाने के बाद ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। गांव के अधिकांश युवा गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। ग्रामीणों को डर सता रहा कि कब किसकी गिरफ्तारी हो जाए। गौरतलब हो कि मतदान के दौरान प्रखंड के भंडार गांव स्थित बूथ संख्या 227 पर मतदाता और पुलिस के बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोंक हुई थी। इसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई। इस मामले में टेटियाबंबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर 16 लोगों को नामजद एवं 20 - 25 लोगों को अज्ञात को आरोपी बनाया। इस मामले 8 नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों के बीच पुलिसिया कार्रवाई को लेकर दहश...