शामली, नवम्बर 25 -- गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के कच्चीगढी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को शिकातयी पत्र सौंपा है। पीड़ित का दावा है कि थाने में खड़ी उसकी बाइक के कई महंगे पार्ट्स बदल दिए गए हैं। गढीपुख्ता क्षेत्र के कच्ची गढ़ी निवासी आमिल ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गत 14 सितंबर को दरोगा सत्येंद्र और रक्षक सुनील कुमार ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी बाइक को आरा मशीन के पास से लावारिस दिखाकर थाने में दाखिल कर दिया था। आमिल ने बताया कि जब वह कोर्ट के आदेश पर अपनी बाइक लेने थाने पहुंचा, तो उसने पाया कि पुलिस की हिरासत में रहते हुए बाइक के कई पार्ट्स निकाल लिए गए थे। इन पार्ट्स की अनुमानित कीमत 12 से 13 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर एसपी कार्यालय को मिली है। ...