बुलंदशहर, जून 19 -- मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनने के मामले में पहली तहरीर फाड़कर जबरन दूसरी तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज करने पर पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। दाऊदपुर निवासी गौरव पुत्र मुकेश ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 15 जून को वह ककोड़ स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहा था। तभी एक कार से एक नामजद समेत तीन चार अज्ञात युवक आयें। इसी बीच उसके मोबाइल पर कॉल आने पर वह बातचीत करने लगा। तभी आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर रॉड और अवैध तमंचे की वट से मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपियों ने उसके जेब में रखी सात आठ हजार की नकदी व मोबाइल छीन लिया। होश आने पर उसने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने उसका प्रार्थना पत्र फाड़ दिया। और...