कौशाम्बी, जून 18 -- पइंसा थाना क्षेत्र के खूजा निवासी रितिक तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया। पइंसा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मार्च वर्ष 2024 में गांव के ही युवक ने उसको अपने नलकूप पर बुलाया था। नलकूप पर पहले से कुछ लोग मौजूद थे। वहां बैठे लोगों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने ललकारा तो युवक भाग निकले। इस दौरान युवक अपनी बाइक भी छोड़कर गए थे। इस मामले की जांच के लिए पुलिस आई थी। तहरीर दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। दूसरे पक्ष से तहरीर लेकर उसको व उसके परिजनों को आरोपी बना दिया गया। मामले में पइंसा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...