प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उन्हें शांत कराने का प्रयास करने लगी। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने 28 लोगों पर केस दर्ज किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के शकूहाबाद में 11 जून की रात में दो पक्ष में विवाद हो रहा था। इसकी सूचना पाकर थाने से एसआई रामनरेश यादव फोर्स के साथ गांव पहुंचे। विवाद कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान विवाद कर रहे लोगों ने पुलिस से अभद्रता पथराव करने लगे। लोहे के सब्बल से जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। मामले में एसआई रामनरेश यादव ने मो़. आरिफ समेत 18 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया है। एसओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगो...