मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने छह साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर आठ हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। एडीजीसी प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि 13 जनवरी 2020 को नई मंडी कोतवाली पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड के दौरान आरोपी विशाल निवासी तुलसीनगर घायल हो गया था। घायल बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। मामले की सुनवाई विशेष एससीएसटी कोर्ट में हुई। कोर्ट ने आरोपी विशाल को छह साल की सजा व 8 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। नाबालिग युवती का पीछा करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने त...