मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव से पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार आरोपित संजय पासवान को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। दारोगा गोवर्धन प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2023 में रामपुर खुर्द गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया था। मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें रामपुर खुर्द गांव के संजय को आरोपित किया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...