प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर रविवार शाम कोतवाली इलाके के महदहा गांव महिला जान देने की धमकी देने लगी। लोग उसे समझाने लगे लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रही थी। सीओ के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद शाम 6:25 बजे उसे नीचे उतारा जा सका। महिला पट्टी कोतवाली के महदहा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी शिव कुमारी बताई गई। रविवार को अवकाश होने की स्थिति में शाम करीब पांच बजे वह तहसील परिसर पहुंची। कोतवाली की बाउंड्रीवाल से सटकर बनाई गई तहसील की पानी की टंकी पर चढ़ गई। सड़क पर मौजूद लोग पहुंचे तो वह पुलिस पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाने लगी। उसका कहना था कि उसकी जमीन पर कोतवाली पुलिस ने कब्जा करा दिया। उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह इसीलिए जान देने के लिए यहां पर आई है। ...