अलीगढ़, जुलाई 22 -- लोधा। गौंडा मोड़ स्थित एक स्कूल में छात्रों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया। जब परिजन पहुंचे तो उनके शरीर पर चोट थीं। उन्होंने पुलिस पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया। कहा कि छात्रों की उंगलियां मोड़ दी और बाल नोचे गए हैं। इसे लेकर हंगामा कर दिया। सीओ मयंक पाठक ने उचित जांच का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत किया। पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। बन्नादेवी क्षेत्र के सुरक्षा विहार निवासी हर्षित खैर रोड स्थित जीडी पब्लिक स्कूल में 12 कई का छात्र है। सोमवार दोपहर 12 बजे हर्षित स्कूटी लेकर स्कूल से बाहर निकला, तभी दूसरे कॉलेज के तीन छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आ गए और हर्षित के साथ मारपीट करने लगे। इसे देख वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उनमें से शिवम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब...