बागपत, अप्रैल 14 -- चांदीनगर। पांची गांव में घर पर लोन के हिसाब को लेकर एक व्यक्ति अपने भाईयो के साथ बात कर रहा था। आरोप लगाया कि तभी थाना प्रभारी चांदीनगर वहां पहुंचे और गाली गलौच करते मारपीट शुरु कर दी। परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित ने डीएम से शिकायत करते आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस कर्मी लोगों को धमकाते नजर आ रहे है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पांची गांव में पूर्व ग्राम प्रधान यामिन के पुत्र मेहरबान ने चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मेहरबान का आरोप है कि 11 अप्रैल की शाम वह अपने भाइयों के साथ घर पर लोन के हिसाब को लेकर बातचीत कर रहा था, तभी थाना प्रभार...