लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- बेलरायां। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की चौकी बेलरायां में महिलाओं ने पुलिस पर पिटाई करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के एसपी से शिकायत कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक महिला को खींच रहे दरोगा का वीडियो भी सामने आया है। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी बेलरायां के कुशाही गांव की रहने वाली रेशमा खातून पत्नी किस्मत खान, उजमा बानो पत्नी जुबैर खान,रिजवाना बानो पत्नी अल्ताफ़ ,मुस्कान पुत्री इसराइल ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि उनके घर वाले बाहर मजदूरी करते हैं। घर कोई पुरुष नहीं था। बीते 25 जनवरी की सुबह नौ बजे उनके घर पर बेलरायां पुलिस चौकी के इंचार्ज अभिषेक कुमार और एक सिपाही आ धमके और बगैर किसी बात के उनको मारने पीटने लगे। सबको खींचकर गाड़ी में बैठा कर चौकी ले गए, जहां पर मह...