फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस पर गोली चलाने वाले पंाच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें देा युवक भाग गये। पुलिस को अवैध असलहा के साथ साथ मय चाबी के हथकड़ी भी कार से मिली। पुलिस भागे गये लोगों की तलाश में लगी हूुयी है। उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, रक्षा सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात क्षेत्र में थे। चेकिंग करते हुए लोको रोड मनोरंजन गृह के पास जब पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी अभिनव तोमर अपने साथियों अंशुल कुमार, अर्पित यादव, अभय पाल और अन्य लोगों के साथ कार और बाइकों से अवैध असलहा लहराते हुये मसेनी से लोको रोड की तरफ आ रहे हैं। जो किसी बड़ी वारदात की फिराक मेें हैं। इस पर पुलिस टीम अलर्ट हो गयी। वाहन चेकिग शुरू कर दी गयी। जब वाहन रेाकने का प्रयास किया तो...