मुजफ्फर नगर, जून 21 -- गांव कटिया निवासी अधिवक्ता अरविन्द कुमार तहसील जानसठ में पिछले 17 वर्षों से प्रैक्टिस करता आ रहा है। अधिवक्ता ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि गुरुवार को उनके मकान पर थाना ककरौली से एसआई व एक होमगार्ड साथ आए। आरोप है कि इन्होंने आते ही गाली गलौच करनी शुरू कर दी। मौके पर मकान पर उनका भाई मौजूद था। एसआई उनके भाई पर भड़के और मकान की अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। जब भाई ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो, भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोप है कि ककरौली थाना प्रभारी से उन्होंने इसकी शिकायत की। आरोप है कि थाना प्रभारी ने भी अधिवक्ता के साथ फोन पर गाली गलौच की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। अधिवक्ता ने एसएसपी से थाना ककरौली के थाना प्रभारी व एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहा...