सहारनपुर, मई 8 -- बडगांव बडगांव पुलिस पर झूठे मुकदमे में चार्जशीट दाखिल करने के आरोप लगाकर पीड़ित ने एसएसपी से जांच कराकर दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने दारोगा पर मुकदमा खत्म करने के लिए पांच हजार लेने के आरोप लगाए है। एसएसपी ने मामले की एसपी देहात को जांच के निर्देश दिए है। गांव सहजी निवासी मुर्शलीम पुत्र असगर का गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ पिछले दो साल से मारपीट कर घायल करने का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। दूसरे पक्ष द्वारा दबाव बनाने के लिए 19 मई 2024 को मुर्शलीम व उसके बेटे शोएब के खिलाफ थाने पर एक झुठा मुकदमा दर्ज कराया। जबकि दिखाई गई घटना के दौरान शोएब जम्मू में नौकरी करने गया था। आरोप है कि हल्का दारोगा ने मामले को झुठा बताकर मुकदमा खत्म करने के नाम पर उससे दो ग्रामीणों के सामने पांच हजार रुपये ऐठ लिए। उसके बावज...