नैनीताल, जनवरी 1 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीताल क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के एक मामले में गाजियाबाद निवासी महिला ने तल्लीताल पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने एसएसपी को तहरीर भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। गाजियाबाद निवासी प्रीति शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह 29 दिसंबर को अपने परिवार की महिला सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आई थीं। इसी दौरान तल्लीताल क्षेत्र में उन्हें उनके पति अपनी एक सहकर्मी के साथ कार में दिखाई दिए। आरोप है कि जब उन्होंने कार रोकने हाथ दिया तो उनके पति नहीं रुके, बल्कि कथित तौर पर उन्हें मारने की नीयत से कार उनकी ओर मोड़ दी। महिला के अनुसार, वह कार के बोनट पर कुछ दूरी तक घसीटी गई। उनके चिल्लाने पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया। इस घटना में उन्हें ...