मेरठ, जून 15 -- अक्खेपुर गांव में तीन दिन पूर्व एक युवक को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद भी खुले घूम रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर उनका मुकदमा दर्ज हुआ, बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। आरोपी पक्ष उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। पीड़ितों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर गांव से पलायन की चेतावनी दी। बता दें, कि तीन दिन पूर्व अक्खेपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने घर में घुसकर विशेष पुत्र राजेश के साथ मारपीट की थी। उसकी आंख पर किसी वस्तु से वार किया था जिसमें वह गंभीर घायल हो गया था। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के ...