बिजनौर, अगस्त 17 -- 14 अगस्त की रात कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित 'वोट चोर-गद्दी छोड़' मशाल/कैंडल मार्च को लेकर बवाल खड़ा हो गया। आरोप है कि शांतिपूर्वक मार्च की तैयारी के दौरान पुलिस ने नियम विरुद्ध एवं बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं तक को बिना महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 14 अगस्त को पार्टी कार्यालय, सिविल लाइन बिजनौर में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान करीब 20-25 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर अंदर घुस आए। आरोप है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर निकलने से रोका और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सबसे बड़ी बात यह रही कि उस समय कोई महिला पुल...