बागपत, सितम्बर 10 -- बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में दीवार के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए पप्पू पक्ष के लोगों ने मंगलवार को भी एसपी आफिस पर हंगामा किया। उन्होंने एसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। जौहड़ी गांव में जयवीर सिंह और पप्पू कश्यप परिवार के साथ रहते है। दोनों के मकान पास-पास है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे पप्पू और जयवीर पक्ष के लोगों के बीच दीवार को लेकर गाली-गलौच हुई। आरोप है कि इसी दौरान पप्पू के बेटे ने ट्रेक्टर से दीवार को गिरा दिया। जयवीर और उसके बेटे ने विरोध किया, तो ट्रेक्टर से टक्कर मारने के बाद दोनों के पैरों को कुचल दिया था। वहीं, पप्पू पक्ष का आरोप है कि दीवार में...